1 min read

जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर पुलिस का छापा, मेडिकल कॉलेज की तलाशी


लखनऊ। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आजम के जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर पुलिस ने छापा मारा है।
पुलिस फोर्स के साथ लखनऊ से आई चिकित्सा विभाग की टीम तलाशी ले रही है। आजम खान के गढ़ रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी विवादों में है। मदरसा आलिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके यहां रखे सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक इस्लामिक ग्रंथ चोरी हो गए। शिकायत के बाद हुई छापेमारी में पुलिस ने उन किताबों को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी से बरामद भी किया था। यूनिवर्सिटी में छापेमारी का विरोध करने के चक्कर में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को हिरासत में ले लिया गया था।
कई वर्ग किलोमीटर में बनी अली जौहर यूनिवर्सिटी साल 2006 में आजम खान ने शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक हाल-फिलहाल में आजम खान के खिलाफ कुल 28 मामले दर्ज किए गए।

यहां से शेयर करें