1 min read

चुनाव से पहले शराब की किल्लत

नोएडा। जिले में आजकल शराब की किल्लत बढ़ गई है । माना जा रहा है कि चुनाव के लिए शराब को स्टॉक किया गया है। जिसके चलते अब रिटेल दुकानों यानी ठेकों पर भी शराब की कमी आ गई है। पिछले एक सप्ताह से ठेके वालों को होल्सेलर से पर्याप्त मात्रा में माल नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से भी शिकायत की।
बताया जा रहा है कि शराब की किल्लत इसलिए शुरू हुई है कि शराब बनाने वाली कंपनियों ने सप्लाई कम की है। हालांकि कई शराब बनाने वाली कंपनियों में प्रबंधन से जयराम ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अलग-अलग स्थानों से शराब की हजारों पेटियां सप्लाई करने का आर्डर मिला है पहले वे ऑर्डर को पूरा करेंगे और फिर सप्लाई की जाएगी उनका प्लांट एक डोली मात्रा में ही शराब बना सकता है।

यहां से शेयर करें