1 min read

ग्रेटर नोएडा में हो रहा मिट्टी का खेल

सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। इस औद्योगिक शहर में बड़े पैमाने पर मिट्टी चोरी का ध्ंाधा फल-फूल रहा है। यहां बड़े-बड़े ठेकेदार अपने दंबगई के बल पर खुलेआम मिट्टी चोरी कर रहे है।
सूत्रों की माने तो यह लोग पेरीफेरल और मैट्रो जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में मिट्टी सप्लाई का ठेका लेते है और रातों को खाली पड़े औद्योगिक भूखंडों से खुदाई कर मोटी कमाई कर रहे है। पुलिस और प्रशासन इस पर मौन हैं। प्राधिकरण भी अपने भूखंडों से चोरी हो रही मिट्टी को लेकर उदासीन है। वह भी भूखंडों को जैसा है जहां है के आधार पर बेच कर मिट्टी चोरी करने वाले माफियाओं को खुली छूट दे
रहा है।
इस बाबत उद्यमियों ने कई बड़े स्तरों पर शिकायतें की है लेकिन नतीजा जीरो रहा है। एक उद्यमी राकेश गुप्ता पिछले कई सालों से इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। उनके भूखंड से भी रातों-रात मिट्टी खोद ली गई। अब वे प्राधिकरण से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लिए भटक रहे है।

यहां से शेयर करें