1 min read

अभिशाप साबित हो रहा सोशल मीडिया : रीता बहुुगुणा

नोएडा। सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बीते दिन अंतरसंस्थान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन यूपी की महिला परिवार, बाल कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने किया।

उन्होंने कहा कि ‘सदन की राय में सोशल मीडिया देश के युवा के लिए वरदान से अधिक अभिशाप साबित हो रहा है विषय आयोजित इस प्रतियोगिता में दो छात्रों को विजेता घोषित किया गया। ये छात्र हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्म शताब्दी पर लखनऊ में हो रहे अंतर विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर रीता बहुगुणा जोशी और विवि की कुलपति डॉ बलङ्क्षवदर शुक्ला उपस्थित रहीं। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग में संतुलन बनाकर रखना चाहिए। ज्ञान को केवल गूगल से प्राप्त नहीं किया जा सकता।

लोगों से बातचीत के माध्यम से भावनाएं भी जुड़ती हैं। डॉ  शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया एक उपकरण है। उपकरणों के फायदे और नुकसान दोनों हैं। प्रतियोगिता में सफा मोहम्मद सलीम और जैसल चौहान विजयी रहे।

यहां से शेयर करें

49 thoughts on “अभिशाप साबित हो रहा सोशल मीडिया : रीता बहुुगुणा

Comments are closed.