बिना संघर्ष किए मुझे कुछ हासिल नहीं होता : कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह अपने बच्चों और करीबी लोगों के लिए संघर्ष भरी वैसी जिंदगी कभी नहीं चाहेंगी जैसी उनकी रही है।”मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने वाली कंगना ने सोमवार को कहा कि यह फिल्म उनके लिए आसान नहीं थी। उन्होंने कहा ”रानी लक्ष्मीबाई को हर कदम पर जूझना पड़ा। मैं अपने किसी भी करीबी व्यक्ति के लिए यह नहीं चाहूंगी। मैं यह भी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चों की जिंदगी मेरी तरह हो। मैं भी नहीं जानती कि मुझे जीवन में संघर्ष किए बिना कुछ भी क्यों हासिल नहीं होता।ÓÓ कंगना ने कहा ”मुझे संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता। यह कहने में न तो मुझे कोई गर्व है और ना ही झिझक है। उन्होंने कहा ”हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है और यही बात ‘मणिकर्णिका के साथ रही। यह सच है कि शुरूआत में कुछ दिक्कतें आईं लेकिन हमने हार नहीं मानी। आखिरकार यह फिल्म पूरी हो ही गई।

यहां से शेयर करें