सरकारी बस के परिचालक से युवकों ने छीना थैला, दी तहरीर 

shikohabad news : शिकोहाबाद थाना अंतर्गत रोडवेज बस के परिचालक के थैले को दो युवक  छीनकर भाग गए । थैले में टिकट बनाने वाली मशीन के अलावा कुछ खुले पैसे व वेबिल थे । घटना के बाद चालक तथा परिचालक घटना की तहरीर  लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने  एसपी ग्रामीण को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर घटना का अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है । इधर दिनदहाड़े बस के कंडक्टर के साथ थैला छीनने की घटना से आसपास भी हड़कंप मच गया ।
shikohabad news
         जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 83 बीटी 7535 पर सतीश चंद्र यादव तथा रीतेंद्र यादव परिचालक व चालक के पद पर कार्यरत हैं। वो दोनों लोग शिकोहाबाद डिपो से बस को दिल्ली ले जा रहे थे । जब मैंनपुरी  चौराहे पर सवारियां लेने के लिए रोडवेज बस पहुंची तो वहां पर एक युवक उस बस में सवार हुआ तथा उसने परिचालक सतीश चंद्र पुत्र विद्याराम निवासी नगला धर्म थाना अरांव  से कहा कि उसका एक साथी सुभाष तिराहा से आगे खड़ा हुआ है।  इसके बाद बस में  सवारियां बैठाते हुए मंडी समिति के सामने पहुंचे , तो बस में यात्री के रूप में सवार हुए युवक ने चालक रीतेंद्र यादव से बस रोकने तथा उसके साथी को बस में बैठाने के लिए बोला । जैसे ही चालक ने बस को धीमा किया, तभी बस में सवार युवक तथा नीचे खड़े दूसरे युवक ने परिचालक सतीश चंद्र के हाथ से थैला छीन लिया तथा वहां से भाग निकले । जब तक चालक परिचालक कुछ समझ पाते , तब तक वह काफी दूर भाग निकले । इसके बाद चालक परिचालक शिकोहाबाद थाने पहुंचे तथा अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाने पर मौजूद एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह को बताइ । इसके बाद एसपी ग्रामीण ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं ।
 मामले पर एसपी देहात ने ये बताया – 
  इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि परिचालक के अनुसार उसके साथ दो युवकों ने थैला छीनने की घटना की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कराया जा रहा है तथा जांच के आधार पर जी भी सत्यता होगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
shikohabad news
यहां से शेयर करें