Yatharth Hospital: डाक्टरों में मिली बड़ी कामयाबी, इन बच्चों का सफल हुआ दिल ऑपरेशन

ग्रेटर नोएडा । यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) में दो जटिल बाल हृदय रोग (Heart Disease)  मामलों में जीवनरक्षक ऑपरेशन किए गए। 20 दिन के नवजात और 7 साल के बच्चे का समय पर हृदय ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई गई।
डॉ. वीरेश महाजन और टीम ने बताया कि सही समय, टीमवर्क और सटीक निर्णय ने दोनों बच्चों की रिकवरी सुनिश्चित की। नवजात में जन्मजात हृदय रोग और 7 वर्षीय बच्चे में सायनोटिक हृदय समस्या का सफल इलाज किया गया। दोनों बच्चे अब स्थिर स्वास्थ्य के साथ घर लौट चुके हैं। माता-पिता ने अस्पताल और चिकित्सकीय टीम की सराहना की। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जीवनरक्षक बाल हृदय सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : भारत-ओमान व्यापार समझौते पर होगा तीन महीने में अमल : गोयल

यहां से शेयर करें