परी चौक से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एयरपोर्ट तक लाइट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है प्राधिकरण
1 min read

परी चौक से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एयरपोर्ट तक लाइट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा- यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण परी चौक से लाइट ट्रेन ट्रांजिट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलाने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण ने लाइट ट्रेन को परी चौक से इंडस्ट्रियल सेक्टरों से होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले जाने का प्लान बनाया है
लाइट ट्रेन के आने से यमुना अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक सेक्टर्स में आने-जाने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। लाइट ट्रेन को चलाने के लिए प्राधिकरण ने दो कंपनियों को फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी दी है। दोनों कंपनियां 30 जून तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपेगी ।

 

Read also: विधायक नंदकिशोर गुजर्र के खिलाफ लगे नारे

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यमुना सिटी में एयरपोर्ट तक मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। अब तक यमुना सिटी के इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी थी। लेकिन रैपिड रेल के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी का प्लान निरस्त कर दिया है।
प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी के बजाय लाइट ट्रेन ट्रांसिट चलाने के लिए सीमेंस और आईपीआरसीएल कंपनी को फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है दोनों कंपनियां अपनी स्टडी में जुट गई है प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर 10, 21, 28, 29, 32, 33, से इसकी कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया है। पॉड टैक्सी के मुताबिक लाइट ट्रेन बेहतर है अधिकारियों ने दावा किया है की पॉड टैक्सी के मुताबिक लाइट ट्रेन ज्यादा कारगर है वर्तमान में पॉड टैक्सी को कुछ ही देश की कंपनियां बनाती हैं जिसके कारण उसकी कीमत भी ज्यादा है और पॉड टैक्सी प्रति घंटे 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है अगर बात की जाए लाइट ट्रेन की तो इसे दुनिया में लगभग 100 कंपनियां बनाती हैं और कम लागत होने के साथ ही यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है

 

Read also: Haryana : ड्यूटी पर तैनात महिला सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत

क्या कहते हैं सीईओ
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह लाइट ट्रेन पॉड टैक्सी के मुकाबले ज्यादा बेहतर है और इस लाइट ट्रेन को विभिन्न देशों में कंपनियां बनाती हैं। जिसके कारण इसकी कीमत पॉड टैक्सी के मुताबिक काम है। इसलिए लाइट ट्रेन को लाने की तैयारी की जा रही है। इस लाइट ट्रेन को आने से यमुना सिटी में आने जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधा और शहर को देखने का अवसर मिलेगा और वह कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

यहां से शेयर करें