महिला शक्ति ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी दीक्षा सिंह ने लिया पंडालों में जाकर जायजा

Greater Noida west: उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस काम कर रही है। सुरक्षा का जिम्मा महिला शक्ति को ही अधिक से अधिक दिया जा रहा है। ताकि कोई भी महिला उनके साथ अपना दुख दर्द बांट सकें और यदि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है तो उसका भी पता चल सके। इसी क्रम में एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शैव्या गोयल व एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वारा नवरात्र व दुर्गा माता पूजा के दृष्टिगत थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा माता पंडाल पहुंचकर स्थानीय लोगो से वार्तालाप की गई। इतना ही नही वो पंडालों में जाकर सुरक्षा के पख्ता इंतजामों का जायजा भी ले रही है।

उनके द्वारा आयोजन स्थल के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के अलावा कार्यक्रम आयोजकों को स्टाल प्रबंधन, यातायात पार्किंग व सीसीटीवी कैमरे आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग कराई जाये एवं नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाये। सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को भी लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।

 

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak:  एशिया कप 2025 फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता रिकॉर्ड 9वां खिताब

यहां से शेयर करें