धरना दे रहे किसनों ने आखिर क्यो बांटे लड्डू, जाने वजह
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद के धरना प्रदर्शन के 34वें दिन किसानों ने दिन की शुरूआत प्रत्येक दिन की तरह हवन से की गई। धरने की अध्यक्षता सुरेंद्र चौहान नंगली नगला ने की और मंच का सोनू यादव ने किया। बुधवार के धरने पर किसानों को सूचना मिली की नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी का का तबादला कर दिया गया है, तो किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर लड्डू बाटकर खुशी मनाई।
यह भी पढ़े : Important News: बर्थ डे पर उपहार लेगें तो देना हो टैक्स, जाने क्या कहता है कानून
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष खलीफा ने कहा कि किसान पिछले दिनों लखनऊ में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से मिले थे और वहां पर नोएडा के भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत की गई थी, जो अधिकारी किसानों के काम नहीं कर रहे हैं, उन अधिकारियों का शिकायत करने के बाद से निरंतर नोएडा प्राधिकरण से तबादला हो रहा है, इसी क्रम में आज क्यों रितु महेश्वरी का भी तबादला हो गया है ऋतु महेश्वरी के तबादले करने की गुहार किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से लखनऊ में लगाई थी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, उदल आर्य, जयवीर प्रधान, गजेंद्र बसोया, जयप्रकाश आर्य, प्रमोद त्यागी, नीरज त्यागी, आशीष चौहान, मोहित वसोया, अल्केश बसोया आदि सैकड़ों किसान मौके पर मौजूद रहे।