Uttar Pradesh: राहुल गांधी देश के अलग अलग हिस्सों में न्याय यात्रा निकाल रहे है। आज जब उनका काफीला कानपुर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। दरअसल, राहुल की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई। इस दौरान ड्रोन कैमरे पर राहुल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा दस्ते की निगाह पड़ी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। युवक को ड्रोन कैमरे सहित पुलिस ने पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जाने की बात कही जा रही है। राहुल गांधी अपनी जीप से कहीं भी नहीं उतरे और अभिवादन करते हुए सीधे कानपुर की ओर निकल गए। हालांकि पुलिस की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नही किया गया है।
यह भी पढ़े : Noida News: पुलिस कार्रवाई के खिलाफ लामबंद हो रहे किसान, भारतीय किसान यूनियन मंच की अपील