हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइटगेज से टकराई गाड़ी की छत
Meerut News मेरठ बड़ौत मार्ग पर शुक्रवार सुबह 5 बजे हिंडन नदी पुल पर बने हाइट गेज से पिकअप टकरा गई। इस घटना में वाहन की छत पर बैठे 3 लोगों की हाइट गेज से सीधी टक्कर होने पर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप में बैठे कुल 12 में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयानक हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर सरूरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी ने घायलों को आनन-फानन में सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। एक साथ इतनी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी अव्यवस्था हो गई। काफी देर तक घायलों का इलाज नहीं हो सका। वे दर्द से कराहते रहे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ-बड़ौत मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अमरोहा से बागपत की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिसके चलते गाड़ी की छत पर भी तीन लोग सवार थे। पिकअप वाहन चालक को हाइट गेज का अहसास नहीं हुआ। हाइट गेज से पहले चेकपोस्ट के सामने लगे सुचना बोर्ड को भी वह देख नहीं सका। पिकअप गाड़ी पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के ऊपर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सरूरपुर पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में भर्ती कराया।
इस भयानक हादसे में मरने वालों की पहचान राजपाल पुत्र रोशनलाल निवासी काला कुआं अमरोहा, रिंकू पुत्र मंगला निवासी काला कुआं, ब्रह्मपाल पुत्र रामे निवासी केसरा धनौरा जिला अमरोहा के रूप में हुई। वहीं घायल होने वाले पांच रविन्द्र पुत्र रणवीर सिंह निवासी काला कुआं, अमरोहा, देवराज पुत्र भगत नाथ निवासी मोहल्ला मंडी गजरौला, अजय पुत्र विजयपाल निवासी गजरौला, टिंकू पुत्र धर्मवीर निवासी चांदपुर बिजनौर, प्रवेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बनारस गजरौला, है। हादसा इतना भयानक था कि सूचना पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Meerut News

