हत्या के प्रयास के मामले में वांछित तीन अभियुक्त किए गए गिरफ्तार 

firozabad news  थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के ग्राम दखिनारा में मंगलवार की रात मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताते चलें कि मंगलवार की रात दखिनारा निवासी सुरेन्द्र कुमार जाटव पुत्र अमर सिंह के चचेरे भाई सत्यपाल पुत्र रामचरन ने आरोप लगाया था कि 4 लोगों ने घर में घुसकर लाठी, डंडे एवं सरिया से जानलेवा हमला कर दिया । हमलावरों ने पीड़ित के भाई को मरणासन्न अवस्था में पड़ा छोडकर धमकी देते हुए भाग गए थे । हमलावरों ने पीड़ितों के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज की।
          इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एसटीएससी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठन कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रवि कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी दखिनारा, सुल्तान पुत्र शमशुद्दीन निवासी दखिनारा, रफीक पुत्र उम्मेद अली निवासी आवगंगा रोड मैनपुरी चौराहे पर खड़े हैं । सूचना पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दखिनारा में हत्या के प्रयास सहित कई मामले में बांछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
यहां से शेयर करें