हरियाली तीज मेले में योगदान करने वालों को किया सम्मानित

meerut news अखिल विद्या समिति एवं नगर पंचायत के तत्वावधान में तीज मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी रहे। जिन्होंने अखिल विद्या समिति का पूरी तरह से सहयोग किया।
कहा कि समिति बहुत अच्छे सामाजिक कार्य करती है, नगर पंचायत परीक्षितगढ़ समिति हर कदम पर साथ रहेगी, इस कार्यक्रम में शिखा दीक्ष, राजकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, कुलदीप यादव, नोनी त्यागी, आशु सैफी, मेला अध्यक्ष पिंकी रानी, मेला प्रभारी रुक्मिणी शर्मा, भगवती प्रजापति, ऋतु गौतम, मोहिनी वर्मा, संतराम सैनी, नंद किशोर पप्पू, जितेन्द्र चौधरी, लोकेश गर्ग, सभासद कमल सिंघल, पराग सोनी, हरिओम त्यागी, हेम सिंह, कपिल लोहरे, कविता चौधरी, निर्मला, काजल कात्यायनी, कृष्ण चौधरी, भावना रुहेला, आदेश गुर्जर, अर्यन्त चौधरी, बॉबी आदि को सम्मानित किया गया।

यहां से शेयर करें