modinagar news मोदी उद्योग की 26 कॉलोनियों के मुद्दे पर संयुक्त जन अधिकार मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने तहसील का घेराव किया।
संगठन ने अधिकारीयों से जल्द से जल्द कार्रवाई कि मांग व तेजपाल पोसवाल, कुलदीप सैनी, निर्दोष खटाना विष्णुदत्त शर्मा, अतुल त्यागी, वी के खन्ना, प्रहलाद शर्मा, प्रवक्ता नवनीत तोमर, राजेश चौहान सभासद सुबे सिंह, सत्यप्रकाश, ओमबीर सिंह आदि ने लगभग डेढ़ घण्टे चली बैठक में तहसील से अधिकारियों को पूरे से अवगत कराया। इस मौके पर जगदीश उपाध्याय, ओमप्रकाश, अम्बुज लता, सुनील रस्तोगी, राजकुमार, राहुल, ओमबीर सिंह, डॉ कृष्ण लाल शर्मा, प्रभावती, अरुण शर्मा, रणबीर, रामपाल, राजेंद्र, नरेंद्र, राकेश, रमेश, अभिषेक कौशिक, शरद गर्ग, जयकरण, जयपाल, अशोक कुमार, जीतेन्द्र चौधरी, अभिषेक खन्ना, जावेद मास्टर जी, प्रवक्ता नवनीत तोमर, शिवोम शर्मा, चितरेश, मनीषा, विपिन, गुड्डी मौजूद रहे।