खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों की सांसें अटकीं…जानिए क्यों गिर रहा है लगातार मार्केट

Share Market:

कई दिन बाद आज जैसे ही शेयर मार्केट खुला तो खुलते ही धड़ाम हो गया। गिरे शेयर मार्केट ने निवेशकों की बेचैनी बढ़ा दी। शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव के बीच सेंसेक्स 800 अंकों तक फिसल गया। वहीं, निफ्टी भी 22800 से नीचे आ गया।

रुपये में फिर आई गिरावट
बता दें कि सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 783.08 (1.02ः) अंकों की गिरावट के साथ 75,427.04 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 238.91 (1.03ः) अंक फिसल कर 22,853.30 पर पहुंच गया।शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 86.44 डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के हिसाब से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक बाजार में नरमी के बीच सोमवार को शुरुआती ट्रेनिंग में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया। बताया जा रहा है लोगो के जशेर मार्केट में हजारों करोड़ रुपये फंसे हैं, उतार चढ़ाव के बीच कई सौ करोड़ का लोगों को नुकसान हो जाता है।

यह भी पढ़े : Noida: गणतंत्र दिवस पर पुलिस कर रही थी चैकिंग, सामने आए बदमाश तो हो गई ठांय ठांय…

 

यहां से शेयर करें