Noida Police Station, Dankaur: थाना दनकौर पुलिस ने एक पशु व्यापारी की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त छुरी, मृतक का जूता, टूटा मोबाइल फोन, रस्सी और 45,000 रुपए बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचनाओं की मदद से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी अवनीश नागर, पुत्र धनपाल, निवासी ग्राम अमरपुर, थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर को मृतक मोहम्मद, जो एक पशु व्यापारी थे, अपने घर से 70,000 रुपए लेकर पशु खरीदने गए थे। घर वापस न लौटने पर उनके भाई ने थाना दनकौर में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में जंगल में मोहम्मद का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर घटना का अभियोग दर्ज कर टीम गठित की। अभियुक्त अवनीश नागर के कब्जे और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी, मृतक का जूता, टूटा मोबाइल फोन, रस्सी और 45,000 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने मामले का सफल अनावरण कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस जांच जारी है और सभी पहलुओं से मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

