विद्युत कर्मचारियों ने इसलिए शुरू किया अपने ही विभाग का विरोध
1 min read

विद्युत कर्मचारियों ने इसलिए शुरू किया अपने ही विभाग का विरोध

नोएडा। विद्युत निगम के संविदा कर्मचारियों ने बकाया वेतन और बोनस समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। संविदा कर्मचारी एसोसिएशन ने विद्युत निगम के मुख्य अभियंता को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। इसमें दिवाली से पहले सभी सुविधाएं देने की मांग की गई है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि पर्वों के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संविदा कर्मचारी जिम्मेदार नहीं होंगे।

festival Season: पुलिस ने त्यौहारों पर सौहार्दपूण माहौल के लिए उठाये ये कदम

जिले में विद्युत निगम के 10 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम अस्थाई मजदूर संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष नितिन मलिक ने बताया कि जनवरी महीने में पुरानी एजेंसी के जाने के बाद नई एजेंसी आ गई थी। पुरानी एजेंसी ने कर्मचारियों का वेतन रोक लिया था। पुराने वेतन का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। नई एजेंसी ने भी कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों की दिवाली फीकी ही रह जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों में समस्याओं पर गंभीरता से निर्णय नहीं लिया गया तो पर्वों के दौरान होने वाले लोकल फॉल्ट को दुरुस्त करने संविदा कर्मचारी नहीं जाएंगे। ऐेसे में बिजली सप्लाई बाधित होने की जिम्मेदारी विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों की होगी। संविदा कर्मचारियों को वर्दी और आईडी जैसे सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत निगम के एमडी भी संविदा कर्मचारियों को पुराना वेतन देने के आदेश दे चुके हैं। इस मामले में स्थानीय स्तर पर कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।

यहां से शेयर करें