T-20 World Cup 2024: शीर्ष पर रहने के लिए भारतीय टीम के लिए जरुरी है कि अगले मैच में…
1 min read

T-20 World Cup 2024: शीर्ष पर रहने के लिए भारतीय टीम के लिए जरुरी है कि अगले मैच में…

T-20 World Cup 2024: टी-20 वल्र्ड कप 2024 में भारतीय टीम के जीतने का सिलसिला जारी है। अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए टीम को और मैच जीतने की आवश्यकता है। ग्रुप स्टेज में तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को शिकस्त दी। अब भारत का सामना आज यानी शनिवार को बांग्लादेश से है। टीम इंडिया को सुपर-8 में हर हाल में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहना जरूरी है। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सुपर-8 में एक ग्रुप में चार टीमें हैं और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, सेमीफाइनल जीतने वाली टीम अंतिम यानी फाइनल मैच में खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल 27 जून को ही खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में और दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: सीएनजी के दाम बढ़े: दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में लागू, गुरुग्राम में बढौतरी नही, जानिए वजह

ब्ता दें कि आईसीसी के बनाए गए प्लेइंग-11 कंडीशन के हिसाब से भारतीय टीम सुपर-8 में अपने ग्रुप अगर सभी मैच जीतकर शीर्ष पर भी रहती है तो उसे दूसरा ही सेमीफाइनल यानी गुयाना में ही खेलना होगा। आईसीसी ने यह तय किया था कि टीम इंडिया गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगी। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है। भारतीय टीम अगर अपने सभी मैच जीतती है और ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो उसे सेमीफाइनल में बारिश की स्थिति में फायदा होगा। आईसीसी ने त्रिनिदाद में पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तो रखा है, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल यानी गुयाना वाले सेमीफाइनल के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं है। अगर 27 जून को पहले सेमीफाइनल में बारिश होती है तो यह मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। हालांकि, अगर गुयाना में बारिश होती है और मैच बारिश से धुलता है तो उसके लिए फैसला सुपर-8 में टीमों की स्थिति से होगा।

यहां से शेयर करें