Suicide: रायबरेली: दिल दहलाने वाली एक घटना में मां ने अपने बच्चों की हत्याकर खुद को फांसी लगा ली। रविवार शाम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।
Suicide:
जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लोडवारी गांव के रतीभान यादव की पत्नी सोनी(35) ने अपने दो पुत्र रौनक(4) और रिमझिम(2)की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूल गई। उसके पहले पत्नी से कोई आल औलाद नहीं हो रही थी,जिसके कारण रतीभान यादव ने 5 वर्ष पूर्व पूरे बचऊ बेलहनी की सोनी यादव के साथ विवाह किया था, जिससे दो बच्चे हुए थे।
सोनी यादव ने पहले अपने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। सोनी यादव रतीभान की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी का नाम पूनम यादव है। तीन—तीन मौतों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक महिला सोनी यादव फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। उसी कमरे में तख्त पर उसके दोनों बच्चे रिमझिम और रौनक भी मृत अवस्था में मिले हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि महिला ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर फांसी पर लटक गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के सही कारण का पता पीएम रिपोर्ट से ही चलेगा। मामले में रतीभान यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार सुबह अपनी बहन कुसुमा को छोड़ने पूरे भुइयन कनहा गया हुआ था। लौट के आया तो दरवाजे से ही बच्चों को पुकारने लगा। जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
Suicide: