सपा नेता कुँवर बिलाल बर्नी ने एसआईआर फार्म भरकर जनता को दिया ये संदेश

Noida News: नोएडा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अपने परिजनो एवं मित्रजनों के साथ जमा किया। सपा नेता कुँवर बिलाल बर्नी अपने बूथ पहुंचे जहाँ उनको बीएलओ नितिन कुमार ने फार्म उलब्ध कराया सभी जरुरी औपचारिकता पूर्ण करने कर के एसआईआर फॉर्म भरकर मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक चेतना का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने जनता से अपील की वे अपना फार्म जरूर भरें ताकि आपका नाम वोटर लिस्ट में शुमार रहे।
कुँवर बिलाल बर्नी ने आगे कहा की समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है। यूपी में एसआईआर का समय 3 माह के लिए बढ़ाए और लोगों को मौका दें। बीएलओ और पार्टियों के बीएलए को सही से ट्रेनिंग दी जाए, जिससे सभी मतदाताओं का वोट बन जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कफील चैहान, कुँवर मोहम्मद फारुख, कुँवर अतहर अली , कुँवर हारून अहमद, ताजिम खाँ, कुँवर अदनान अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : मंदिर की दीवार से टराई ग्राड विटारा गाड़ी, डाक्टर की मौत

यहां से शेयर करें