जनता की समस्या का समाधान शासन की प्राथमिकता: मनीष वर्मा
1 min read

जनता की समस्या का समाधान शासन की प्राथमिकता: मनीष वर्मा

noida news  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने समाधान दिवस में एक-एक कर 169 पीड़ितों की फरियाद को बारीकि से सुना और 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार एवं शासन गंभीर है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से जुड़ी जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई करें और मौके पर जाकर पीड़िता की शिकायतों का निराकरण कराएं ताकि पोर्टल पर शिकायतों को आॅनलाइन किया जा सकें।
इधर दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। जहां पर कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुई। जबकि 11 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही कराया गया।
जबकि जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जेवर में जनता ने कुल 40 शिकायतें विभिन्न विभागों से दर्ज कराई गई। समाधान दिवस में अधिकारियों ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

यहां से शेयर करें