डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरः शेयर मार्केट हुआ क्रेश

Share Market:

Dollar V/S Rupee In Latest News: आज यानी सोमवार का दिन इंडियन इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आया है बल्कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो गया है जिसके चलते शेयर मार्केट क्रैश हो गया। आज 23 पैसे टूटकर रुपया डॉलर के मुकाबले 86.27 हो गया है। इसके साथ ही शेयर मार्केट क्रैश हो गया है। एक तरफ सेंसेक्स 830 तो निफ्टी 247 प्वाइंट गिर गया है।
834 अंक क्यो गिरा शेयर मार्केट
सेंसेक्स आज जब खुला, आंकड़ा 77,378.91 चल रहा था, यानी कि तब 749.01 अंक की गिरावट देखने को मिली, लेकिन कुछ ही मिनटों में वहीं गिरावट सीधे 76,535 तक जा पहुंची, 834 अंक शेयर मार्केट गिर गया। निफ्टी की बात करें तो वो बंद 23,432.50 पर हुआ था, लेकिन आज फिसलकर 23195.40 से शुरू हुआ, इसके बाद आंकड़ा और कम हुआ और 23,172.70 तक टूट गया। अब यह जो भारी गिरावट देखने को मिली है, इसने निवेशकों को 4.53 लाख करोड़ का चूना लगाया है, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 225.14 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

विशेषज्ञ बतातें है कि कच्चे तेल कीमतों में अभी रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है, पूंजी की निरंतर निकासी भी जारी है, इसके ऊपर क्योंकि अभी शेयर बाजार में नेगेटिव रुख देखने को मिल रहा है, इन्हीं वजहों से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। एक बड़ी बात यह भी है कि इस समय फॉरेन इन्वेस्टर्स दुनिया भर के बाजरों से पैसे निकालने का काम कर रहे हैं, अब क्योंकि डॉलर मजबूत होता जा रहा है, ऐसे में अमेरिकी बाजार में निवेशक पैसा डाल रहे हैं। वही भारत के बाजार में बिकवाली ही देखने को मिल रही है।

रुपया कमजोर से क्या होगा असर
लगातार रुपया कमजोर हो रहा है, तो इसका असर आप पर भी पड़ने वाला है। एक उदाहरण से आपको इस बारे में बता सकते हैं। अगर आप अपने किसी रिश्तेदार को भारत से अमेरिका पैसा भेजते हैं तो वहां जाकर तो वो पैसा डॉलर में तब्दील होगा। अब अगर डॉलर मजबूत होता जाएगा और रुपया कमजोर, उस स्थिति में आपको पहले के मुकाबले अपने रिश्तेदार को ज्यादा पैसे भेजने पड़ेंगे क्योंकि डॉलप की वैल्यू बढ़ चुकी है।

 

यह भी पढ़े : किसान चौक पर ट्रैफिक होगा डाइवर्ट, जान लें पुलिस का पूरा प्लान, अंडरपास का हो रहा निर्माण

यहां से शेयर करें