1 min read
अटेवा द्वारा लखनऊ में किया गया रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम
shikohabad news : अटेवा के प्रांतीय आव्हान पर रविवार को गोमतीनगर लखनऊ में रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से दर्जनों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । विदित है कि अटेवा संगठन पिछले 8 साल से पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। और एनएमओपीएस के बैनर तले यह लड़ाई पूरे देश में लड़ी जा रही है और पिछले एक साल के अंदर सात राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जा चुकी है। संगठन के नेताओं का कहना है कि पिछले दिनों 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में 10 लाख से अधिक कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर अपने आवाज को बुलंद किया था ।
इसी क्रम में रविवार को भी जनपद से अनेकों शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क गोमतीनगर से शुरू होने वाली रन फॉर ओपीएस में प्रतिभाग किया । इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज , डा राघवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री डॉक्टर सहदेव सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर बिंद, जिला संगठन मंत्री विकास यादव, ब्लॉक अध्यक्ष एका चंदन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अरांव सुधीर यादव आदि मौजूद थे ।