1 min read
जिला पोषण व निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक , दिए गए निर्देश
Firozabad news : जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण एवं निगरानी समिति से सम्बन्धित प्रगति विवरण एवं हाॅटकुक्ड मील की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने माह नवम्बर के विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर ऐप आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा टी0एच0आर0 वितरण शत-प्रतिशत करने के उपरान्त पोषण टेकर ऐप पर वितरण फीडिंग कार्य कम होने पर निर्देश दिये गये कि आंगनबाडी कार्यकत्रियाॅं लाभार्थियों में टी0एच0आर0 का वितरण उपरान्त पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें ।
उन्होने कहा कि मुख्यसेविकाऐं टीएचआर वितरण की फीडिंग के सम्बन्ध में मोनिटरिंग/समीक्षा करें। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर बच्चों के माता-पिता से काउंसलिंग करते हुये बच्चों को एन0आर0सी0 में उपचार हेतु प्रेरित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एका, फिरोजाबाद शहर-प्रथम एवं टूण्डला परियोजना से माह नवम्बर में कोई बच्चा भर्ती न होने पर सम्बन्धी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराया जायें। बैठक के दौरान ई-कवच के लिए केन्द्र पर पंजीकृत समस्त सैम श्रेणी के बच्चों का ई-कवच पर पंजीकरण शत-प्रतिशत न होने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्देश दिये गये कि बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया जायें, समस्त किशोरियों का फोलोअप कराया जाये । वहीं समस्त मुख्यसेविकाऐं वीएचएसएनडी सत्र एवं अन्य गतिविधियाॅं यथा गोदभराई, अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम के आयोजन करें । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) आदि थे।
Firozabad news