जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में आईजीआरएस/ जनसुनवाई—समाधान पोर्टल पर प्राप्त प्रत्यावेदनों के निस्तारण, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, शासन/परिषद/माननीय आयुक्त मेरठ मण्डल के लम्बित सन्दर्भों का निस्ताररण, आॅग्ल अभिलेखागार के पत्रावलियों का विनिष्टीकरण, आॅग्ल अभिलेखागार के चरित्र सत्यापन, ई—आॅफिस प्रणाली के क्रियान्वयन, राजस्व विवादों की विभिन्न धाराओं के अर्न्तगत प्रचलित वादों का निराकरण, जमींदारी विनाशअ अधिनियम की धाराओं के अर्न्तगत प्रचलित वादों के निस्तारण, भू राजस्व मामलों का निस्तारण, आॅनलाईन विरासत-राजस्व संहिता की धारा 33(1) के मामलों के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया।
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को प्रगति रिर्पोट में बेहतर सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने—अपने स्तर के कार्यों को निर्धारित समय में निस्तारण करें।
इस मौके पर एडीएम ई, एडीएम एलए, एमडीएम सिटी, एमडीएम एफ/आर, एडीएम जे, एसडीएम मोदीनगर, एसडीएम लोनी समेत अन्य एसडीएम समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें