Ramcharitra Manas: स्वामी के बयान में अखिलेश का हाथः मौर्य
1 min read

Ramcharitra Manas: स्वामी के बयान में अखिलेश का हाथः मौर्य

 

Ramcharitra Manas: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) बृहस्पतिवार रात झांसी पहुंचे। इस बीच उन्होंने सीधे अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी में अखिलेश यादव का हाथ है। वो सोचते हैं कि दोनों हाथ में लड्डू है। लेकिन ये लड्डू के धोखे में क्या अंगारा पकड़े हैं। ये तो उनको समय ही बताएगा।

केशव प्रसाद मौय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिला है इसका स्वागत करने की जगह बयानबाजी कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राम मनोहर लोहिया, जिन्हें समाजवादी मानते हैं। सपा के समर्थन से केंद्र में 10 साल तक सरकार चली। लेकिन उनको कोई सम्मान नहीं दिला पाए। धर्मग्रंथ पर राजनैतिक लोगों को नहीं पढ़ना चाहिए

यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha: PM Modi ने दिए परीक्षा का तनाव हटाने के सुझाव

रामचरित मानस पर हो रही टिप्पणी के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ,श्रामचरित्र मानस जैसी किसी भी पवित्र धर्मग्रंथ के बारे में धर्माचार्य बोले तो अच्छा होता है। राजनैतिक लोगों को बयानबाजी नहीं करना चाहिए। मुझे इतना ही कहना है कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकि मति पहले हर लेही।श् अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में नारेबाजी और शिक्षण संस्थान में झंडा फरहाने की घटना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। पुलिस संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़े:Pariksha Pe Charcha 2023: सांसद डा. महेश शर्मा ने छात्रो के साथ सुनी परीक्षा पे चर्चा

 

अपना परिवार बचाने में जुटे चाचा-भतीजे

Ramcharitra Manas:  डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी 2014 में एक थी। फिर 2017 और 2022 में एक रहे, लेकिन ये कुछ नहीं कर सकते। ये अपना परिवार बचा लें। सैफई परिवार की सीमा तक रहें।श् उन्होंने कहा, श्पहले की सरकार में एक परिवार और एक जाति के महापुरुषों को सम्मान दिया जाता था। पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव को जनसेवक होने के नाते पद्म विभुषण सम्मान दिया। यही सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दिया गया। जो बयानबाजी कर रहे हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दें।

 

यहां से शेयर करें