पटियाला के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चहल को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल से एक विस्तृत सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें चहल ने गंभीर वित्तीय नुकसान और मानसिक तनाव का जिक्र किया है।
सुसाइड नोट में साइबर फ्रॉड का खुलासा
नोट 12 से 16 पेज का बताया जा रहा है, जो मुख्य रूप से पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के नाम लिखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी संबोधित बताया गया है।
नोट में चहल ने दावा किया है कि वे एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हुए, जिसमें उन्हें करीब 8.10 करोड़ रुपये की ठगी हुई। फ्रॉड ‘F-777 डीबीएस वेल्थ इक्विटी रीसर्च ग्रूप’ नाम से चलाया जा रहा था, जो खुद को DBS बैंक से जुड़ा बताता था। ठगों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए हाई रिटर्न वाले स्टॉक ट्रेडिंग, IPO और अन्य निवेश के लालच दिए। फेक डैशबोर्ड दिखाकर मुनाफा दिखाया गया, लेकिन निकासी के लिए अतिरिक्त सर्विस फीस, टैक्स आदि के नाम पर पैसे मांगे गए।
चहल ने लिखा कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये अपनी जेब से लगाए और बाकी रकम दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार ली। वे इस ठगी से इतने परेशान हो गए कि परिवार और सहकर्मियों के सामने शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे। नोट में उन्होंने ठगों को ही जिम्मेदार ठहराया और जांच के लिए SIT या केंद्रीय एजेंसी की मांग की।
पुलिस ने नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फ्रॉड की जांच शुरू कर दी है। बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल ट्रेस और अन्य सबूतों की छानबीन की जा रही है।
2015 फायरिंग केस से जुड़े थे चहल
अमर सिंह चहल 2015 के बहबल कलां और कोटकपुरा पुलिस फायरिंग मामलों में आरोपी थे। ये घटनाएं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई थीं, जिसमें पुलिस फायरिंग से दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी।
2023 में पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें चहल समेत कई सीनियर ऑफिसर्स के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल का भी नाम शामिल था।

पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। चहल की जान बचाना फिलहाल प्राथमिकता है और उनके परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है।

