Pollution Special News:दिल्ली-एनसीआर हमेशा ठंड के वक्त ही प्रदूषण बढने लगता हैं, इसके पीछे कई कारण है। दरअसल बदली मौसमी दशाओं ने हवा को बिगाड़ दिया है। दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है। दिवाली के एक दिन पहले बारिश होने से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर 300 के नीचे पहुंच गया था, जो एक बार फिर से बढ़कर मंगलवार को 397 पर पहुंच गया। यह दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा रहा। वहीं गुरुग्राम में एक्यूआई 386 रहा। लोगों को अभी प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बता दें कि भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में सुबह के समय प्रमुख सतही हवाएं शांत रहीं जिस कारण प्रदूषण के कण फैल नहीं पाए। वहीं उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चली ठंडी मध्यम स्तर की हवा ने स्थिति को और खराब बनाया। सुबह के समय आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। बुधवार को भी स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़े : Subrat Rai Sahara: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का निधन
दिल्ली में प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिम/उत्तर-पूर्व दिशाओं से आने की उम्मीद है। हवाओं की गति चार किमी प्रति घंटे रह सकती है। सुबह के समय आसमान साफ रहेगा और हल्का कोहरा छा सकता है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। जबकि बृहस्पतिवार को सुबह के समय आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। हल्के कोहरे के साथ दिल्ली में मुख्य सतही हवा आठ किमी प्रति घंटे की गति से पूर्वी दिशाओं से चल सकती है।
विशेषज्ञों की माने तो कि उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ठंडी हवाओं के कारण रात का तापमान घटेगा, जिससे आने वाले दिनों में भी स्तर बढ़ने का अनुमान है।
यह भी पढ़े : Kedarnath Yatra: राहुल गांधी को मिला मौनी बाबा का साथ, कुटिया में बैठ पूछे ये सवाल
मंगलवार को अधिकतम रही मिक्सिंग हाइट 1400 मीटर
संस्थान के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। वहीं 17 नवंबर यानी बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका है। अगले छह दिनों में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका है। मंगलवार को अधिकतम मिक्सिंग हाइट 1400 मीटर दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली सबसे ज्यादा खराब श्रेणी में रही। दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली का प्रदूषण सूचकांक 397 दर्ज किया गया। जबकि फरीदाबाद का 384, गाजियाबाद का 356, ग्रेटर नोएडा का 348, गुरुग्राम का 386 और नोएडा का प्रदूषण सूचकांक 364 दर्ज किया गया।