ghaziabad news ग्रामीण जोन की स्वाट टीम और मुरादनगर व मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने महिलाओं से कुंडल लूटने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को खेत खलिहानों में काम करते समय या आते- जाते समय निशाना बनाता था। निवाड़ी, मुरादनगर और मधुबन- बापूधाम थानाक्षेत्र में लगातार एक बाइक सवार द्वारा कुंडल लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने से परेशान गाजियाबाद पुलिस ने शातिर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से कुंडल लुटेरे को ट्रेस किया है। जितेंद्र उर्फ रवि उर्फ विजय पुत्र फकीरचंद को पंजाब के गुरदासपुर जनपद स्थित कतीब बटाला गांव से पकड़ा गया है।
डीसीपी ने बताया कि वह गुरदासपुर से गाजियाबाद तक मोटरसाइकिल से आना जाना करता था और इस दौरान राह चलती महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल लूट लेता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के 10 कुंडल, घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 2320 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद के निवाड़ी, मुरादनगर और मधुबन थानाक्षेत्र के अलावा गौतमबुद्धनगर की दादरी और बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था।