Amity University के छात्रों का ओरियंटेशन ‘समागम’ कार्यक्रम आयोजित
1 min read

Amity University के छात्रों का ओरियंटेशन ‘समागम’ कार्यक्रम आयोजित

Amity University नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन द्वारा नवप्रवेशित छात्रों कों नियमों, कक्षाओं, परिणाम आधारित शिक्षण, आॅनलाइन लर्निंग आदि की जानकारी प्रदान करने के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम ‘समागम’ का आयोजन ई टू ब्लाक सभागार में किया गया।
एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन के चेयरमैन अजित चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन के निदेशक प्रो अभिनाश कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एमिटी आॅनलाइन कनेक्ट – ई मैगजीनका अनावरण भी किया गया। Amity University

 

एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन के चेयरमैन अजित चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी सदैव आपके सवार्गीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और आपकी सफलता और लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक, स्टाफ सहित हम सभी कार्यरत है। आपको शिक्षण का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है इसलिए इसका लाभ उठाये और सफलता के नये मुकाम हासिल करें।इस कार्यक्रम देश विदेश के हजारों एमिटी के छात्र जुड़े है जो इस शिक्षण यात्रा में आपके साथी है। हम आपकों उद्योग विशेषज्ञों से नेटवर्क स्थापित करने के आॅनलाइन और आॅफलाइन अवसर प्रदान करते है। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि ओरियंटेशन कार्यक्रम आॅनलाइन के छात्रों को संकाय, परिसर और उनके सहयोगियों से परिचित होने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योकी आॅनलाइन मोड में वे प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का अनुभव नही कर सकते है।
इस ओरियंटेशन कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन की उपनिदेशक डा दिव्या बंसल ने ‘अकादमिक फिलॉस्फी – परिणाम आधारित समग्र शिक्षा’ पर, डा विन्नी शर्मा ने ‘एलएमएस के माध्यम से आॅनलाइन मोड में प्रभावी शिक्षण अधिगम’ पर, डा विजया तलवार ने ‘छात्र आकाक्षांए और कैरियर प्रगति’ पर डा प्रगति सहाय ने ‘एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन परीक्षा प्रणाली’ पर, जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वर्तमान छात्रों सहित एमिटी यूनिवर्सिटी आॅनलाइन के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव व्यक्त कियें।

Pollution In Danger Zone: दिल्ली के स्कूलो में लाॅकडाउन, नोएडा में मिनी

Amity University

यहां से शेयर करें