NTPC Dadri: केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए किया जनसंपर्क
1 min read

NTPC Dadri: केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए किया जनसंपर्क

NTPC Dadri की आशंका के चलते आज यानि शनिवार को केंद्रीय विद्यालय बचाओ(एनटीपीसी, दादरी) संघर्ष समिति ने समिति के संस्थापक मत्ते भैया के नेतृत्व में एनटीपीसी टाउनशिप सहित ततारपुर, सीदीपुर, प्यावली, आकिलपुर, सादोपुर आदि गांव का दौरा किया। लोगों से:दादरी स्थित एनटीपीसी विद्युत नगर में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके बाद इस विद्यालय को पूरी तरह से बंद हो जाने इस विद्यालय को बचाने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी सुधीर तोमर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में आसपास क्षेत्र के हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन एनटीपीसी ने इस विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को बिना किसी कारण के बंद कर दिया है जिस कारण से यह विद्यालय बंद होने के कगार पर है। केंद्रीय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का बंद होना काफी निंदनीय है।

यह भी पढ़े:Greater Noida West हाईराइज सोसाइटी की दिक्कतें सीएम को बताई

 

NTPC Dadri: क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर इस विद्यालय को बचाने के लिए आवाज उठानी चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक मत्ते भैया ने कहा कि एनटीपीसी टाउनशिप में संचालित होने वाले इस विद्यालय में छात्र कम शुल्क में अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस विद्यालय में अधिकतर गरीब एवं मध्यवर्गीय तथा सैनिकों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में इस विद्यालय को बंद किए जाने का फैसला अभिभावकों को हताश और परेशान करने वाला है। इस मौके पर मुख्य से अनूप तिवारी, पवन तोमर, संजय तोमर, अमित नागर, मुकेश पाल, कुलदीप पाल, रवि पाल, मनीष पाल, मुकुल तोमर, भोले ठाकुर, मनीष सिंह, अमित तोमर, दिलीप पंडित, हर्ष जाटव सैकड़ों की तादाद में लोग आदि मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें