Noida Police Busted Fraud gang they are target USA Citizen Only: सेंट्रल नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो अमेरिकी नागरिको को ठगता था। यह गिरोह सोंची समझी साजिश के तहत इंडिया से अमेरिका कॉल करता था फिर उनसे कंप्यूटर हैक दिखाकर 250 से 300 डालर ठगते थे। पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। दो मैनेजर और उनके साथ 16 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला मालिक फरार है। पता चला है कि जिस भी युवक को नौकरी पर रखता था। उसे सैलरी के तौर पर 25 से 30 हजार सैलरी दिया करता था।

क्या कहकर करते थे ठगी
डीसीपी ने बताया कि थाना फेज 3 और सीआरटी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि ये गिरोह यूएस के एक वेंडर के साथ मिलकर वहां के नागरिकोें का डाटा एकत्र करता था फिर उनको ईमेल और फोन पर मैसेज भेजता था। विदेशी नागरिकों से एक्स लाइट ऐप के जरिये वाइस ओवर इंटरनेट काॅल आता था। इसके बाद ये लोग खुद को माइक्रोसाफ्ट का प्रतिनिधि बताकर बात करते थे। किसी भी समस्या के समाधान के लिए टीम विवर और अल्ट्राविवर ऐप डाउनलोड कराते थे। इसके बाद बताते थे कि आपका सिस्टम हैक हो गया है। फिर अलग अलग साॅफ्टवेयर के मूल्य बताकर उनसे डाॅलर में पेमैंट लेते थे। इनके कब्जे से 23 लैपटाप, 25 हैडसेट,17 मोबाइल व कुछ कंपनियों की आईडी मिली है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम बताए। जिसमें ध्रुव अरोड़ा पुत्र ओमप्रकाश, आकाश तिवारी पुत्र अरेन्द्र तिवारी, आकाश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार तरुण पुत्र राकेश शर्मा, मयूर नायक पुत्र मुकेश कुमार, गुरविंदर सिंह पुत्र सतनाम, मयवो पुत्र आयसेक, सौरभ चंद्र पुत्र हरिश्चंद्र, गौरव जसरोटिया पुत्र बलविंदर सिंह, कुनाल राजवंशी पुत्र स्वर्गीय दिलीप सिंह, दिव्यांश पुत्र संजय बडाला, अपूर्व पुत्र रवींद्र सिंह, मोहम्मद फैजल पुत्र मोहम्मद रहमान, अस्मीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह, हरमन प्रीत पुत्री पृथ्वीपाल सिंह, रितु राजपूत पुत्री राजबहादुर, सुकृति पुत्री उपेंद्र सिंह है।
यह भी पढ़े : सीएम योगी ने दिए निर्देश, अब यूपी में क्लस्टर वाइज होगा औद्योगिक क्षेत्रों का विकास

