Noida News : एमिटी स्कूल की टीम को मिले 23 स्वर्ण पदक

Noida News :

Noida News : नोएडाः एमिटी विश्वविद्यालय की इंटर इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स मीट में एमिटी स्कूल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी टीम 23 स्वर्ण सहित 40 पदकों पर प्रथम स्थान मिला। एमिटी ला स्कूल नोएडा को 43 पदक और एमिटी इंस्टीट्यूट आफ साइकोलाजी एंड एलाइड सांइसेस टीम ने 25 पदकों पर कब्जा किया। शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रथम, हरियाणा दूसरे और लखनऊ कैंपस तीसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह में सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया। बताया कि 30 हजार छात्रों ने हाकी, हैंडबाल, वालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, खो-खो, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, स्वैश, साफ्ट बाल, टग आफ वार शतरंज, कैरम, तैराकी, योग, कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। चेयरपर्सन डा अमिता चौहान, डा अतुल चौहान, डा असीम चौहान, डा बलविंदर ने भी पुरस्कृत किया।

Noida News :

यहां से शेयर करें