Noida News: थाना कासना पुलिस द्वारा मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 28 मोबाइल लूट व चोरी के, घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक मोटर साइकिल चोरी की व अवैध शस्त्र बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना कासना के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को वादी द्वारा सूचना दी गई की 6 प्रतिशत एरिया साईट 5 में 13 जुलाई को वादी व उसके साथी का मोबाइल फोन मोटर साइकिल सवार अज्ञात लड़को द्वारा चाकू दिखाकर छीन लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कासना पर मुगल विवाद दर्ज किया गया। थाना कासना के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने टीमों का गठन कर मैनुअल इंटेलिजेस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से बीती रात्री लूटे गये दोनों मोबाइल फोन सहित अन्य 26 मोबाइल चोरी के, एक मोटर साइकिल चोरी की, 3 अवैध चाकू तथा पूर्व में थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमे ,लूटे गये मोबाइल को बेचने के बाद बचे 900/-रुपए सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी ने उनके नाम मोनू पुत्र गोपाल सिंह, साहिल उर्फ फरियाज पुत्र जैनुल्ला अंसारी, जग्गू उर्फ मोहित पुत्र दयाराम, गोलू कुमार पुत्र महात्मा पसवा, रवि पुत्र महावीर सिंह, अरुण पुत्र नन्हे को निहालदेव पार्क कस्बा कासना से गिरफ्तार किया गया है।
Noida News: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लुट व चोरी के 26 मोबाइल फोन बरामद

