Noida News: केवल समस्याएं सुनते हैं प्राधिकरण के अफ़सर,समाधान के लिए तकतें रहते हैं रहा

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को  सेक्टर 20 के आरडब्लूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक सेक्टर वासियों की समस्याओं को बारीकि से सुना और निस्तारण करने के निर्देश दिए।
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि सेक्टर 20 में कहीं भी अगर दोबारा सड़क का निर्माण कराया जाए तो पुरानी सड़क को उखाड़ कर दोबारा सड़क का निर्माण किया जाए ,क्योंकि मकान नीचे पड़ गए हैं, जिससे पानी निकासी की समस्या हो रही है। इसके अलावा हनुमान मंदिर स्थित मार्केट के पास अवैध रूप से लगने वाली रेहडी पटरी हटाने व हनुमान मंदिर वाले रोड पर एक सुलभ शौचालय बनाने की मांग की।
इस मौके पर प्राधिकरण के परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य प्रथम, वरिष्ठ प्रबंधक जल खंड द्वितीय, उद्यान निरीक्षक प्रथम के अलावा आरडब्लूए के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें