Noida News: सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को कक्षा नौवीं की छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर से संबंधित विषयों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुमित्रा देवी ट्रस्ट द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की प्रेसिडेंट कंचन देवरा ने की। उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट प्रीति बघेल और उप सचिवरजनी शर्मा भी उपस्थित रहीं।
कंचन देवरा ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने मेनस्ट्रुअल कप के प्रयोग, उसके लाभ और इस्तेमाल की विधि को सरल भाषा में समझाया। इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, इससे बचाव के उपाय और नियमित जांच की महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विषय से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनके ट्रस्ट की टीम ने सरल और उत्साहवर्धक ढंग से उत्तर दिए। छात्राओं की सहभागिता और जागरूकता सराहनीय रही।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने ट्रस्ट की टीम का आभार प्रकट किया और कहा कि, “इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक होते हैं। हमें ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करते रहना चाहिए।”
भ्रष्टाचार के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी, करप्शन फ्री इंडिया संगठन एक अगस्त को प्रदर्शन करेगी

