Noida Authority:शहर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाए जा रहे ये कदम

Noida Authority। नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-11 में स्थित गारमेंट यूनिट मिं, श्री भारत इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु नोएडा प्राधिकरण को अपने सी आर एस फंड से ट्रक माउंटेड वाटर मशीन प्रदान की। उद्घाटन प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर उक्त वाहन को रवाना किया।

यह भी पढ़े : Noida News: ED ने बाइक बोट ठगी में एक बिल्डर को भी आरोपी बनाया

उप महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण एसपी सिंह (Deputy General Manager Noida Authority SP Singh) ने बताया कि नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-11 में स्थित गारमेंट यूनिट के द्वारा क्षेत्र में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की रोकथाम हेतु नोएडा प्राधिकरण को अपने फंड से ट्रक माउंटेड मशीन प्रदान की गई। सिंह ने बताया कि उक्त मशीन की कीमत 30 लाख रुपए है, और टाटा कंपनी की बनी हुई है। इसमें एक बार में 7000 लीटर पानी के टैंक की क्षमता है। उक्त वाहन के सामने, पीछे वह दोनों साइड में ऊपर की ओर वॉटर नोजल तथा पेड़ों की धुलाई हेतु 30 मीटर लंबे प्रेशर नोजल पाइप का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि उक्त मशीन से  एक बार टैंकर में पानी भरने के पश्चात करीब 5 किलोमीटर लंबे वाटर का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक  के अलावा जन स्वास्थ्य से राकेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत/यांत्रिक प्रदीप कुमार, कंपनी की तरफ से संजय अग्रवाल, रविंद्र रैना, लक्ष्मीकांत सिंह, देव अग्रवाल, श्रीमती रितु महाजन मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें