Noida Authority: की ओर से लगातार गीला और सूखा कचरा निस्तारण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अब शहर में जिन घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग नहीं किया जाएगा। उन पर 500 ₹ का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं कूड़ा लेने वाली एजेंसी पर भी पेनल्टी लगेगी। यह जुर्माना टीम के औचक निरीक्षण पर लगाया जाएगा। इसका मकसद है कि शहर में कूड़ा छटनी से 100 प्रतिशत का निस्तारण व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किए। आज से विभाग इस पर काम शुरू कर देगा।
यह भी पढ़े : नोएडा की कंपनी में कार्यरत युवती को दी तेजाब डालने की धमकी,FIR
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए केंद्र की टीम आने वाली है। इस बार नोएडा गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार की रेस में शामिल है। इसकी तैयारी के लिए प्राधिकरण अगले 10 दिन अभियान चलाएगा। जिसमें सेक्टरों के बीच खाली पड़े प्लॉट की सफाई कूड़ा निस्तारण पर जोर और झाड़ियों की छटनी के साथ-साथ कई अन्य काम शामिल है। सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा कि रविवार को सफाई कर्मचारियों की फील्ड में संख्या बढ़ाई जाए। रविवार की वजह घरों में लोग रहते हैं और कूड़ा भी अधिक निकलता है।
जिस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई जाएगी। वहां के स्वच्छता कर्मियों की सेवा समाप्त कर एजेंसी के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण पैट रजिस्ट्रेशन एप पर जिन लोगों ने अपने कुत्ते और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उन पर जुर्माना लगाने की शुरुआत के निर्देश दिए गए हैं। बायोरिमेडिएशन से कूड़ा निस्तारण कर रही एजेंसी की लापरवाही पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि बड़ा जुर्माना लगाने व नोटिस जारी करने की कार्रवाई कर इस अवस्था को दुरुस्त किया जाए। शहर में 24 नए पब्लिक टॉयलेट बनाने का काम आगामी 15 जून तक पूरा करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए।