Noida: । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.लोकश एम ने सेक्टर-166 और सेक्टर-167 का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पानी की लाइन के लिए डाले गए गडडे को खुला देखकर नाराजगी जताई और जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.लोकश एम ने शहर में किए जा रहे विकास कार्यों को सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर-166 के ग्राम नलगढा तथा सेक्टर-166 का निरीक्षण किया। इन दोनों सेक्टरों के बीच रोड पर सीवर लाइन डालने के काम में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-136 में डाली गई पानी की लाइन का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : प्राधिकरण का एक्शन: फेयरडील कार्स सर्विस सेंटर को किया सील
मौके पर काम बंद पाया गया तथा लाइन डालने के लिए जो खुदाई की थी उन गडडों को भरा नहीं गया था। पिछले एक साल से अधिकारियों को निर्देषित किया जा रहा है कि नोएडावासियों को पीने के पानी की आपूर्ति कराई जाए लेकिन अधिकारी बिना कार्य योजना तैयार किए कार्य में देरी कर रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए सीईओ ने जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पीसी सेन का वेतन रोकने तथा प्रबंधक मोहम्मद अनस को प्रतिकूल प्रविष्ठि देने के निर्देश दिये। सीईओ ने पिछले दिनों एक्सप्रेसवे के सेक्टर-136-137का निरीक्षण किया था तथा चौराहों के उचित रखरखाव के निर्देश उप महाप्रबंधक सिविल को दिए थे। सोमवार को दोबारा निरीक्षण के दौरान चौराहे व्यवस्थित मिले। एक्सप्रेसवे पर उगी हुई झाड़ियों व पेड़ों की कटाई नहीं हुई थी तथा कूड़ को उठाया नहीं गया था इस पर सीईओ ने उप महाप्रबंधक सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।