Nikki murder case: निक्की हत्याकांड के मामले में कई प्रकार के एंगल सामने आ रहे है। अब सोशल मीडिया, दहेज या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर इन के इर्दगिद मामले की जांच हो रही है। इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला दादरी क्षेत्र के ग्राम रूपवास पहुंचीं। उन्होंने निक्की हत्याकांड प्रकरण में मृतका के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और घटना की जानकारी प्राप्त की। अब ये मामला सोलशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्योंकि सात साल से ज्यादा समय शादी को हो चुका है इसलिए दहेज हत्या कहना कानून के हिसाब से गलत होगा। ये बात भी सामने आ रही है कि निक्की सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी जो विवाद की जड़ बना है। इतना ही नही एक और स्टोरी वायरल होने लगी है जिसमें कहा जा रहा है कि निक्की ने पति विपिन भाटी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पकड़ा था, इसलिए उसकी हत्या की गई।
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला बोली दोषी नही बख्शें जाएंगे
सदस्य ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर घटना है, दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध समाज को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि बेटियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाया जाए और महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में सभी सहयोग करें। उन्होंने विशेष अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बेटी ससुराल में हिंसा की शिकार होकर मायके लौट आई है और वह वापस जाने के लिए इच्छुक नहीं है, तो ग्राम समाज द्वारा उसे जबरन ससुराल न भेजा जाए। इस दौरान एसीपी अजीत कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन विभाग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : 10 करोड़ की जीएसटी चोरी में चीनी महिला और कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार

