समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें एनसीसी कैडेट

अपर महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा
modinagar news  राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन सी सी) दुनिया का सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन है, जो देश के युवाओं को अनुशासन, चरित्र निर्माण, नेतृत्व ,देश भक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए तैयार करता है,एन सी सी कैडेट्स के लिए विभिन्न स्तर पर आयोजित शिविर (यूनिट, ग्रुप मुख्यालय ,निदेशालय, गणतंत्र दिवस ) प्रशिक्षण का रोमांचक और सार्थक हिस्सा होते है जिनके माध्यम से एनसीसी कैडेट प्रत्येक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस परेड(आर डी सी) के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने श्रेष्ठ कैडिटस का दल भेजते हैं जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं।

modinagar news

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में विभिन्न समारोहों में प्रतिभाग करने के लिए श्रेष्ठ कैडेट्स के चयन हेतु गाजिÞयाबाद ग्रुप के तत्वाधान में पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में चल रहे शिविर, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 1,65,000 कैडेट्स में से चुने हुए 600 कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर के दौरान अंतर ग्रुप प्रतियोगिता जैसे परेड,समूह गान, लघु नाटिका, फ़्लैग एरिया के माध्यम से गणतंत्र दिवस शिविर के लिए कैडिटस का चयन किया जाता है। महानिदेशक एन सी सी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैंप में आकर सभी चयनित कैडिटस से बातचीत कर उनकी तैयारियों का जायजा लिया और उनकी प्रशंसा की।
जरनल कुमार ने बताया कि एन सी सी समाज और राष्ट्र निर्माण में भावी योगदान देने के लिए कृत संकल्पित है। राष्ट्रीय कैडेट कोर सामाजिक विकास, आपदा राहत, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा आदि के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 मे उत्तर प्रदेश में 25000 अतिरिक्त एन सी सी कैडेट्स भर्ती किए जाएंगे तथा आगामी आठ वर्षों में 90,000 ओर अतिरिक्त कैडिटस भर्ती किए जाने की सहमति केंद्र सरकार ने दी है। जनरल कुमार के अनुसार इस वर्ष 1857 स्वतंत्रता संग्राम की याद में उत्तरप्रदेश में एक साईकिल रैली का आयोजन किया जाना है, यह रैली उन सभी स्थानों से गुजरेगी जहाँ 1857 का स्वतंत्रता संग्राम हुआ था।
मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि ग्रुप कमांडर सलभ सोनल ने सभी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण करने, पौधारोपण करने ,समाज में फैली बुराइयों को मिटाने में मदद करने, और अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी।

modinagar news

यहां से शेयर करें