shikohabad news : शिकोहाबाद नगर के आवास विकास कालोनी निवासी रवि यादव ( राजकीय ठेकेदार विधुत विभाग ) की बेटी मोनिका यादव ने जेआरएफ नेट राजनीतिशास्त्र विषय में उत्तीर्ण कर शिकोहाबाद का नाम रोशन किया । मोनिका यादव ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता ऊषा यादव , पिता रवि यादव को दिया है। मोनिका की सफलता पर पूर्व एमएलसी डा असीम यादव, जिला पंचायत सदस्य पति धर्मेंद्र यादव आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । मोनिका का कहना है कि वो एक शिक्षक बनकर समाजसेवा करना चाहती है । शिक्षक का हर कोई सम्मान करता है।