Firozabad news : आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद द्वारा किया गया । अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव द्वारा की गई । डॉक्टर दुर्गा प्रताप सिंह तथा शशिदेव भार्गव ने बच्चों को परीक्षा के समय मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ रहने के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने चिंता उलझन, अवसाद, अवशोषित, कंपल्सिव डिसऑर्डर, नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान के लक्षण , मिर्गी रिक्टॉप फोबिया से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत से बताया ।
जीआईसी नसीरपुर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में बताया कि परीक्षाओं में हम किस तरीके से अपने तनाव को दूर करके अच्छी नींद लेकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कुछ छात्रों ने अपने विचार रखे । संचालन सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षक शैलेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, सोनी कुमारी, आकाश यादव, किसलय दुबे, लायक सिंह एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।