MCD:काउटिंग जारी, कभी अप तो कभी भाजपा निकल रही आगे
1 min read

MCD:काउटिंग जारी, कभी अप तो कभी भाजपा निकल रही आगे

 

दिल्ली नगर निगम चुनाव की कसउटिंग शरू हो चुकी है फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी कि एमसीडी में कौन आएंगा। कभी आप तो कभी भाजपा आगे निकल रही आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गयी है। मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी ने दस और आप ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा 96 और आप 121 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस 11, निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, “हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।”

वहीं, भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, “हमने कचरे के निस्तारण के लिए काम किया और यह कोरोना के दौरान भी जारी रहा। भाजपा ने काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा। पिछली बार भी सर्वे में बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं, लेकिन हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे।

यहां से शेयर करें