Lok Sabha Elections: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने भरा पर्चा
Lok Sabha Elections: नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दिल्ली के चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे।
Lok Sabha Elections:
नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकलते ही सबसे पहले कमलजीत सहरावत ने आवास, अंबराही गांव में स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह विकासपुरी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचीं। वहां से राजौरी गार्डन तक निकाले गए रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कमलजीत सहरावत का रोड शो विकासपुरी आॅफिस से राजौरी गार्डन स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में सहरावत ने कहा कि लोगों के इस सहयोग और स्नेह से उनका आत्मबल बढ़ा है। इस रोड शो में जिस तरह से कार्यकर्ता और मतदाताओं का जोश और उत्साह दिखा, उससे यह निश्चित है कि सभी का आशीर्वाद और समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिपाही कमलजीत सहरावत के साथ है।
इस अवसर पर सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा की पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र प्रधानमंत्री मोदी सरकार के देशव्यापी विकास का प्रतिबिंब है जहां गत दस साल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि द्वारका में बने यशोभूमि परिसर, खेल स्टेडियम, यूबीआर 2 सड़क परियोजना दशार्ते हैं किस तरह के विश्वस्तरीय विकास से मोदी सरकार ने पश्चिम दिल्ली को जोड़ा है।
Lok Sabha Elections: