लोकसभा चुनाव 2024 में इन सांसदों के भाजपा से कट सकते है टिकट!
1 min read

लोकसभा चुनाव 2024 में इन सांसदों के भाजपा से कट सकते है टिकट!

पीएम मोदी लगातार सांसदों के साथ बैठक कर रहे है। वे उनका रिपोर्ट कार्ड भी देख रहे है ताकि तय किया जा सके कि किस को टिकट देना है और किस का टिकट काटना है।अब चर्चाएं होने लगी है कि वे कौन है जिनको इस बार टिकट नही मिलेगा।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2024 में यूपी में 22 मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं। इसमें हेमा मालिनी, वरुण गांधी और बृजभूषण जैसे चर्चित नाम हैं। इसमें गाजियाबाद और गौतमबुध नगर के मौजूदा सांसदों के नाम भी आ सकते है। पीएम ने जो बात कही है वह यूपी में बीजेपी के दो इंटरनल सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर कही है। दरअसल, बीजेपी ने यूपी में मिशन-80 का टारगेट रखा है। 2014 और 2019 की तरह इस बार भी भाजपा यूपी के सहारे दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होना चाहती है।

यह भी पढ़े : Noida: खाली पड़ी कंपनी में सातवीं मंजिल से कूदकर पति-पत्नी ने दी जान

 

दरअसल, बीजेपी अपने सांसदों का इंटरनल सर्वे करा रही है। 3 महीने पहले ही इंटरनल सर्वे शुरू किए जा चुके हैं। अब तक दो सर्वे किए जा चुके हैं। इसकी रिपोर्ट 3 बातों के आधार पर बनाई है।

सांसदों की उनके क्षेत्र में परफॉर्मेंस।
सांसदों की उनके क्षेत्र में लोकप्रियता।
सांसदों की उम्र। उनकी एक्टविटी।

यहां से शेयर करें