किसान अंदोलनः रावण की प्राधिकरण अफसरों को सीधी चुनौती
Greater Noida: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले ही यहां किसने की भीड़ लग गई। पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा कर दिया। मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह रहे। उन्होंने बताया कि किसानों को छेड़ा नहीं जाएंगा, यदि कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं चंद्रशेखर रावण ने जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में डटे किसानः दिल्ली-जम्मू हाईवे जाम
अपने संबोधन में चंद्रशेखर रावण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के अफसर अगर 7 दिनों के भीतर जेल में बंद किसानों को नहीं छोड़ेंगे, तो प्राधिकरण दफ्तर पर ताला लगाया जाएगा और यहां ना तो किसी को अंदर जाने दिया जाएगा और ना ही बाहर निकलने दिया जाएगा। वही किसानों की मांग का समर्थन करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इस सरकार ने किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किया और निर्दोष लोगों को जेल भेजा है। यह सरकार और अफसर की पूरी तरह तानाशाही है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं को नहीं सुना गया और उनका समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन बड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : सूटकेस में लाश लेकर थाने पहुंची बेटी: बोली सर, मैंने अपनी मां को मार डाला
मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर पिछले 49 दिनों से किसान जमीन के मुआवजे, लीजबैक, 10 प्रतिशत के भूखंड, भूमिहीन किसान के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान 33 किसानों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बीते दिन समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे थे।