IPL Match 2024:  आईपीएल का शेड्यूल जारी, लेकिन लोकसभा चुनाव पर भी नजर
1 min read

IPL Match 2024: आईपीएल का शेड्यूल जारी, लेकिन लोकसभा चुनाव पर भी नजर

IPL Match 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का बेताबी से इंतजार करने वालों का अब इंतजार खत्म हो गया है। आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल आज यानी गुरुवार को जारी हो गया है। पहले मैच में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 फरवरी को होगा। चेन्नई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम से होने वाला है। अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है।

यह भी पढ़े : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के 30 ठिकानों पर सीबीआई छापे,पीएम के खिलाफ खोला था मोर्चा

 

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल होगा जारी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती 2 मैच विशाखापत्तन में होंगे। देश में इस वर्ष होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अभी 15 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Noida Farmers Movement: दिल्ली कूच को किसान तैयार, पुलिस ने बंद किये ये रास्ते

यहां यहां खेले जाएंगे आईपीएल मैच
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के मुताबिक आईपीएल टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। यह देखते हुए कि टी-20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही शुरू हो जाएगा, फाइनल 26 मई को होने की संभावना है।

यहां से शेयर करें