लुक्सर जेल का निरीक्षणः जिला जज समेत इन अफसरों ने चखा खाना और परखी सुविधाएं

Greater Noida।  ग्रेटर नोएडा के लुकसर स्थित गौतमबुद्धनगर जिला कारागार (Luxor Jail) का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में जनपद न्यायाधीश, ज्वाइंट कमिश्नर, जिलाधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने सबसे पहले उच्च सुरक्षा बैरक का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सर्किल नंबर-2 का दौरा किया।

जेल में ये काम करते है कैदी
पाकशाला में बने खाने की जांच की गई। कैदियों के लिए आलू-पत्ता गोभी की सब्जी, उड़द-चने की दाल, चावल और रोटी बनाई गई थी। अधिकारियों ने खुद भोजन का स्वाद चखा और इसकी गुणवत्ता को अच्छा बताया। कौशल विकास केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद को जेल ब्रांडिंग के साथ स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इसी दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की अध्यक्षता में नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद न्यायाधीश और जिला मजिस्ट्रेट ने बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और इससे दूर रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने कैदियों के स्वास्थ्य और मानसिक उत्थान के लिए बनाए गए मेंटल फिजिकल वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां योग, जिम और मेडिटेशन की सुविधाएं हैं। इस पहल की सभी ने सराहना की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर राजीव कुमार सिंह और संजय कुमार शाही भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: डीएम बोले, नोएडा यूपी का शो विंडो, उद्यमियों की समस्याओं का अफसर करें तत्काल निस्तारण

यहां से शेयर करें